रांची, नवम्बर 12 -- रांची। सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) अपनी मांगों को लेकर न्यायालय की शरण में गए हैं। सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपेश्वर वर्मन और प्रदेश सचिव असमत अली ने झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद शिक्षकों को बिना कोई लाभ, पेंशन दिए ही बैरंग लौटा दिया जाता है। अपनी मांगों को लेकर पूर्व में तीन बार शिक्षा विभाग व संबंधित कार्यालयों में आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...