गोंडा, दिसम्बर 31 -- रामापुर। कटरा बाजार विकासखंड कार्यालय में तैनात रहे लेखाकार अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार विनीत कुमार ने कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला ने अंग वस्त्र देकर उनके आगे वाले भविष्य को उज्जवल रहने की शुभकामना दी। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत प्रीतम श्रीवास्तव,राजेश पांडे शिवेंद्र त्रिपाठी,प्रभारी एडीओ समाज कल्याण आकाश पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी राममूर्ति वर्मा, अभिषेक पटेल,कौशल किशोर, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...