नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त बैंककर्मी से धोखाधड़ी कर उनकी पत्नी के बैंक खाते से 18.31 लाख रुपये निकाल लिए। जालसाज ने खुद को बैंक अधिकारी बनकर पीड़ित से बात की। पेंशन के लिए आवश्यक जीवन प्रमाणपत्र के संबंध में सवाल पूछे। आरोपी ने एपीके फाइल डाउनलोड कराकर मोबाइल फोन हैक कर ठगी की। सेक्टर-46 में रहने वाले रजत गोयल ने पुलिस को बताया कि पिता वीरेंद्र कुमार गोयल बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हैं। उनके पिता के मोबाइल नंबर पर चार नवंबर को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल की। उसने खुद को बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया। उसने कहा कि वह जीवन प्रमाणपत्र सत्यापन के संबंध में बैंक से कॉल कर रहा है। आरोपी ने पीड़ित से कई सवाल पूछे। उनके जवाब मिलने के बाद मोबाइल फोन में एपीके फाइल का लिंक भेजा। उसे डाउनलोड कराकर मोबाइल फोन ह...