गढ़वा, जून 16 -- मझिआंव। मझिआंव व बरडीहा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी 31 मई को सेवानिवृत हो गई। प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। वहीं नए बीइइओ को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। वह मझिआंव व बरडीहा प्रखंड में अतिरिक्त प्रभार में थी। विदाई समारोह में बीडीओ कनक और सीओ प्रमोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सेवानिवृत बीइइओ ने बताया कि मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के सभी शिक्षकों और कर्मियों का मान सम्मान मिला। भारी मन से कहा कि नौकरी में आने के बाद एक दिन सभी को सेवानिवृत होना है। वह उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगी। सेवानिवृति के बाद सदर प्रखंड की बीइइओ रंभा चौबे ने प्रभार लिया। सेवानिवृत बीइइओ के साथ स्थानांतरित अकाउंटेंट रौशन तिर्की को भी विदाई दी गई। उक्त अवसर पर बीपीओ बिभा रानी कु...