गुड़गांव, अगस्त 2 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सेवानिवृत्त फौजी के फोन को हैक कर उनके खाते से 42 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-89 निवासी सतपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेवानिृवत्त फौजी हैं। तीन जून को भारतीय सेना के पेंशन विभाग सिकंदराबाद कार्यालय से कुछ दस्तावेजों की जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ऑनलाइन एक फोन नंबर मिला और उस नंबर कर बात की। उनसे 20 रुपये के एक एप्लिकेशन शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया। रुपये ट्रांसफर करने के बाद उनका फोन हैक हो गया। उसके बाद खाते से 42 हजार रुपये निकल गए। शिकायत पर साइबर थाना मानेसर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...