मऊ, जुलाई 1 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे में स्थित संत गणिनाथ राजकीय पीजी कॉलेज में सोमवार दोपहर महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर हुरतलत के सेवानिवृत होने के पश्चात महाविद्यालय के सभागार में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने उनके किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर उन्हें विदा किया। इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर प्रहलाद राम को प्राचार्य का पद ग्रहण किया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने तत्कालीन प्राचार्य की विदाई करते हुए नवागत प्राचार्य का सम्मान किया। विदाई समारोह की अध्यक्षता डाक्टर जगदेव तथा संचालन डा.राकेश कुमार ने किया। इस मौके नवागत प्राध्यापक डा.अजय कुमार वर्मा, डा.दुर्गा प्रसाद सिंह, डा.शैलेंद्र कुमा...