बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स के घर में घुसकर तमंचा धारी तीन बदमाशों ने 4 लाख रुपए नगद तथा सोने व चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए। नगर के मोहल्ला नेहरू गंज नई बस्ती बाईपास पर किराए के मकान में रहने वाली सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स सरोज शर्मा पत्नी स्वर्गीय हरिओम शर्मा रविवार रात्रि लगभग 9:45 बजे अपने घर में अपनी घरेलू नौकरानी माधुरी के साथ मौजूद थी। उनका दिव्यांग बेटा घर से बाहर गया हुआ था। तभी अचानक तीन बदमाश हाथों में तमंचे लेकर घर में घुस आए और सरोज शर्मा के कनपटी पर तमंचा रखकर उनके बेडरूम में घसीटते हुए ले गए। ताला तोड़कर अलमारी में रखे 4 लाख रुपए नगद तथा सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। तीनों बदमाशों ने सिर पर कपड़ा तथा कैप पहने हुए थे। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने ज...