नोएडा, जून 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की फ्यूजन होम सोसाइटी में रहने वाले सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे ने सोमवार की रात खुदकुशी कर ली। पुलिस जान देने का कारण मानसिक तनाव बता रही है। हालांकि, युवक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फ्यूजन होम सोसाइटी में उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा परिवार के साथ रहते हैं। उनके 33 वर्षीय बेटे अमित कुमार मिश्रा ने सोमवार की रात अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना के समय परिवार के लोग बाहर गए थे। परिवार के लोग घर लौटे तो अमित को पंखे से लटका देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...