गौरीगंज, जुलाई 30 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय कोतवाली में वाहन चालक के पद पर तैनात रहे सर्वजीत विश्वकर्मा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कोतवाल विवेक कुमार सिंह एवं समस्त पुलिस स्टाफ ने सेवानिवृत्त हुए सर्वजीत को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी ने उनके वर्षों के समर्पण और अनुशासन की सराहना की। इस अवसर पर प्रभारी विवेक सिंह ने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग भविष्य में भी हर संकट में उनके साथ खड़ा रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...