नोएडा, सितम्बर 18 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त कर्नल को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ से अधिक रुपये ठग लिए। जालसाजों ने यूनाइटेड किंगडम में पंजीकृत शेयर ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह आर्मी में कर्नल के पद पर थे। सेवानिवृत्त होने के बाद परिवार के साथ रहते हैं। एक मई को उन्होंने फेसबुक पर कुछ वीडियो देखे। उनमें प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री भारतीय नागरिकों को किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। दावा किया जा रहा था कि इंट्राडे ट्रेडिंग करने पर रोजाना 500 से दो हजार रुपये तक कमा सकते हैं। उन्होंने यूके में पंजीकृत नामी क...