मऊ, नवम्बर 1 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त एएनएम संध्या राय को भावभीनी विदाई दी गई। सीएचसी अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनके कार्यो की सराहना की। वहीं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने वस्त्र, छाता सहित अन्य सामान एवं बुके देकर विदाई की। इस दौरान पूरा माहौल भावुक बना रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर तैनात एएनएम संध्या राय 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गई। इसको लेकर अस्पताल पर विदाई समारोह का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों ने एएनएम को नम आंखों से विदाई दिया। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना किया गया। साथ ही उनके विभागीय ड्यूटी और दिनचर्या काफी प्रशंसा पदाधिकारियों ने किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ फैजान ने कहा कि ...