पटना, फरवरी 22 -- सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स परिषद के बैनर तले सेवानिवृत्त अभियंताओं ने अवर अभियंता संघ परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। परिषद ने आरोप लगाया कि अवर अभियंता संघ के पदाधिकारियों ने कार्यालय परिसर में ताला लगा दिया है। इस कारण सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियरों को बाहर परिसर में धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। संघ ने कहा कि जब तक तालाबंदी नहीं हटती है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन में परिषद के महासचिव अशोक कुमार के अलावा अर्जुन प्रसाद, सुदर्शन सिंह, राजकिशोर शर्मा, अशोक कुमार, शंकर प्रसाद जायसवाल, युगल किशोर, कमलेश प्रसाद, नित्यानन्द शर्मा आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...