सहारनपुर, सितम्बर 30 -- साइबर अपराधी लोगों को तरह-तरह के हथकंड़े अपनाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसी के तहत एक सेवानिवृत्त अध्यापक को करोड़पति बनने का लालच देकर 55.72 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से पीडि़त को फंसाया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र मोहल्ला बाजदारान निवासी नोमान अहमद ने दर्ज कराए मामले में बताया कि वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं। फेसबुक और यूट्यूब पर उन्हें इनफोसिस चेयरमेन नारायण मूर्ति और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण दिखाए गए। वीडियो में क्वांटम एआई नामक प्लेटफार्म का हवाला दिया गया, जिसे बताया गया कि इस पर निवेश करने से कम समय में बड़ा मुनाफा होता है। पीड़ित ने विश्वास कर इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराया। इसक...