गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- गाजियाबाद। विजयनगर के सेक्टर नौ निवासी सुरेश चंद बहनीवाल उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से अधिशासी अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने थाने में शिकायत दी है कि 13 फरवरी को लैंडक्राफ्ट सोसाइटी में रहने वाले प्रवीण कुमार ने अपने पिताजी के मोबाइल से उन्हें फोन कर हत्या की धमकी दी। उनके आवास में जबरदस्ती हिस्सा लेने और अन्य को दिलवाने की बात कही। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...