आगरा, अगस्त 1 -- जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के पद से सेवानिवृत्त होने पर होटल मैरिएट कोर्टयार्ड के सभागार में बसन्त गुप्ता का अभिनन्दन अधिवक्ताओं और समाज के लोगों ने किया। वक्ताओं ने कहा कि बसन्त गुप्ता ने अपनी मेहनत और क्षमताओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन से न केवल अपने व्यवसाय में बल्कि समाज में भी अपना स्थान बनाया है। इस अवसर पर लोगों ने अधिवक्ता बसन्त गुप्ता का अभिनन्दन करते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु और सक्रिय जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। सीए विवेक अग्रवाल द्वारा मुंह से सीटी बजाते हुए विभिन्न गीतों की तथा ऋषभ गुप्ता द्वारा गिटार पर भजन की गई प्रस्तुतियों की सभी ने सराहना की। समारोह में जिला जज संजय कुमार मलिक, पादुका एवं चर्म उद्योग विकास परिषद, भारत सरकार के चेयरमैन पूरन डावर,भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक केशव दत्त गुप्ता,...