मुजफ्फरपुर, जनवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कोर्ट के सहायक अरविंद कुमार की 31 दिसंबर को हुई सेवानिवृत्ति पर उनके सम्मान में सोमवार को सभा कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश व जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम थे। मंच का संचालन डीसीए सत्येंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर अरविंद कुमार को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में ज्ञान शरण, अनिल झा, संजय कुमार, नकुल प्रसाद, राजेश वर्मा, डीएन बरियार, करुणा कुमार, विनोद कुमार, विजय गुप्ता, विजय कृष्ण, रंधीर कुमार, कुमार कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...