आगरा, जनवरी 1 -- जनपद के थाना सिढ़पुरा में तैनात एसआई किताब सिंह को अधिवर्षिता आयु पूरी किए जाने पर विदाई दी गई। समारोह का आयोजन बुधवार को पुलिस कार्यालय में हुआ। इस दौरान एएसपी सुशील कुमार ने एसआई किताब सिंह को शॉल ओढ़ाई, फूल-माला पहनाई और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। एएसपी ने उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सीओ यातायात, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, सेवानिवृत्त उप निरीक्षक के परिवारीजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...