चम्पावत, मई 1 -- चम्पावत। पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। लोहाघाट के ईओ को यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में विदाई समारोह हुआ। डीएम नवनीत पांडे, एडीएम जयवर्धन शर्मा, ईओ सौरव नेगी ने उनके कार्य व्यवहार की सराहना की। कार्यक्रम में सभी सभासद और स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...