गढ़वा, दिसम्बर 31 -- भवनाथपुर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राम इकबाल शर्मा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उनके दीर्घकालीन, समर्पित व संस्कारयुक्त सेवाकाल के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। राम इकबाल 22 फरवरी 1990 को विद्यालय में आचार्य के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी। लगभग 36 वर्षों तक उन्होंने निष्ठा, अनुशासन और मूल्यनिष्ठ शिक्षा के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। 31 दिसंबर 2025 को उनका सेवाकाल पूर्ण हुआ। दौरान उन्होंने न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि विद्यालय के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह के दौरान विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें अभिनंदन पत्र प्रदान कर स्मृति चिह्न ...