गढ़वा, दिसम्बर 31 -- खरौंधी। कूपा पंचायत के पंचायत सचिव राजेंद्र राम बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त अवसर पर बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि राजेंद्र ने अपने लंबे सेवाकाल के दौरान पंचायत प्रशासन को मजबूती देने का कार्य किया है। वहीं अंचल अधिकारी गौतम कुमार लकड़ा ने कहा कि राजेंद्र ने जमीनी स्तर पर सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि हिफाजत अंसारी, बीपीओ अंकित कुमार सिंह, जनसेवक उमेश कुमार, कमलेश कुमार, संजय सक्सेना सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...