सीतापुर, जून 10 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। विकास को गति देने के लिए ग्राम पंचायत में पंचायत का अपना भवन होना अति आवश्यक है। पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास के नाम पर केवल कब्रिस्तान की चाहरदीवारी बनवाने का काम किया। यह बातें क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने ग्राम पंचायत सिरकुंडा में पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुए कहीं। पूर्व विधायक द्वारा पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर लगे शिलालेख का अनावरण किया। इस पंचायत भवन के सामने पंडाल पर विधायक श्री तिवारी ने पूजा अर्चना कर हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष भोग लगाया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शांति देवी, प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप मौर्य, सचिव विनोद यादव और सहायक सचिव अरविंद वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...