बोकारो, सितम्बर 6 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। सेल शिड्यूल ट्राइब ईम्पलाइज फेडरेशन के मासिक बैठक शुक्रवार को दिशोम जाहेर गढ़ सेक्टर 4 के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रवीण किस्कू व संचालन अमन बास्की ने किया। बैठक में तय किया गया कि 14 सितंबर को सेल शिड्यूल ट्राइब ईम्पलाइज फेडरेशन के द्वारा बीजीएच में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें सेल शिड्यूल ट्राइब ईम्पलाइज फेडरेशन के सदस्य रक्तदान करेगें। बैठक में अमन बास्की, प्रवीण किस्कू, कुलदीप तिर्की, काली मांझी, बब्लू टुडू, जेसी मिंज,नकुल हेम्ब्रम,महावीर सोरेन,धनंजय मांझी,महावीर मरांडी, मिरेन बलमुचू, दिलीप हांसदा,सोहराय सोरेन शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...