रांची, मार्च 4 -- रांची, संवाददाता। सेल सुरक्षा संगठन रांची की ओर से मंगलवार को एमटीआई सेल में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने औपचारिक सुरक्षा ध्वज फहराया। इसके साथ ही कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। मौके पर भिलाई एवं दुर्गापुर और बर्नपुर का अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता, वाणिज्यिक वीएस चक्रवर्ती, वित्त निदेशक ऐके तुलसियानी, कार्मिक निदेशक केके सिंह, बोकारो निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, तकनीकी, परियोजनाएं व कच्चा माल के निदेशक एमआर गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...