बोकारो, जून 4 -- बोकारो। सेल फुटबॉल एकेडमी का फाइनल चयन ट्रायल बुधवार को सेक्टर 4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में शुरू हो गयाl इस दो दिवसीय चयन ट्रायल में झारखंड राज्य समेत विभिन्न राज्यों के कुल 90 फुटबॉल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैंl जिसमें फुटबॉल खिलाड़ियों के स्किल व बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सेल फुटबॉल अकादमी में किया जाएगाl सेल फुटबॉल अकादमी में नए प्रशिक्षु का चयन के बाद खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट लिया जाएगाĺ इस चयन ट्रायल में चयनकरता के रूप में सुभाष रजक ,सुप्रिया दास गुप्ता, चंचल भट्टाचार्य, सुदीप्तो सरकार, रंजीत हालदार व मदन राम शामिल रहेl

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...