बोकारो, दिसम्बर 10 -- बोकारो स्टील प्लांट ने पहली बार सफलतापूर्वक चेकर प्लेट रोलिंग कर उत्पादन क्षेत्र में एक खास उपलब्धि दर्ज की है। यह सफलता न केवल बीएसएल की उच्च तकनीकी दक्षता को प्रमाणित करती है। बल्कि उत्पाद विविधीकरण एवं बाज़ार विस्तार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रायोगिक चरण में 1,250 मिमी से 1,500 मिमी चौड़ाई व 5 से 6 मिमी मोटाई के कुल 12 कॉयल्स का उत्पादन किया गया। संपूर्ण प्रक्रिया को बीएसएल की कुशल तकनीकी टीम ने आंतरिक संसाधनों के माध्यम से अपने माइक्रो प्लानिंग, उपयुक्त मशीन सेट-अप और सतत निगरानी के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मालूम हो कि देश में चेकर प्लेट की वार्षिक मांग लगभग 3,60,000 टन आंकी गई है। बीएसएल में चेकर प्लेट के वाणिज्यिक उत्पादन आरंभ होने के साथ, नियमित एचआर कॉयल उत्पादन के अतिरिक्त प्रतिमाह लगभग 30,00...