बदायूं, जुलाई 4 -- उघैती, संवाददाता। गदगांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने शराब केंटीन के सेल्समैन से तमंचे की जोर पर 82,723 रुपये की लूट लिये। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। दीपू पुत्र निरंजन निवासी कटरा बिसौली, इस्लामनगर स्थित शराब की एक दुकान की केंटीन में सेल्समैन है। मंगलवार को वह इस्लामनगर से कैश कलेक्शन लेकर बिसौली कार्यालय जमा करने जा रहा था। जैसे ही वह गदगांव के पास पहुंचा, उसके मुताबिक तभी पीछे से आई एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने दीपू के सीने पर तमंचा अड़ा दिया और कैश बैग छीन लिया। सेल्समैन के मुताबिक बैग में 82,723 रुपये थे। जब उसके बाइक सवार बदमाशेां का विरोध किया उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया...