रुडकी, मई 10 -- पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन ने शनिवार को एक युवक पर रास्ते में रोककर उसके जेब से पैसे जबरदस्ती छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली के गांव मेहवड़ निवासी एक युवक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है। शनिवार की सुबह वह चन्द्रशेखर चौक के निकट लस्सी लेने जा रहा था। बताया कि उसकी जेब में 25 हजार रुपए थे। आरोप है कि गांव टोड्डा निवासी एक युवक उससे रुपए छीनकर ले गया। पीड़ित ने शनिवार को तहरीर दी है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...