मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। शर्फुद्दीनपुर फ्लाईओवर के समीप एक टाइल्स मार्बल की दुकान में शुक्रवार की शाम सेल्समैन को पिस्टल भिड़ाकर बदमाशों ने करीब 20 हजार नकद लूट लिया। विरोध करने पर सेल्समैन के साथ मारपीट की गई। दो बाइक पर चार नकाबपोश बदमाश पहुंचे थे। बदमाशों ने सेल्समैन को दुकान के अंदर बंद कर दिया और दरभंगा की ओर भाग गए। सूचना पर पहुंचे थानेदार श्रीकांत चौरसिया व इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने छानबीन की। दुकानदार गालिब ने पुलिस को बताया कि वे दुकान पर नहीं थे। दो सेल्समैन अजहर व रामसूरत दुकान पर था। इसी बीच 7:08 बजे ग्राहक बनकर झोला लिए नकाबपोश व्यक्ति अंदर घुसे। सेल्समैन का मोबाइल छीनकर उसे तुरंत फ्लाइट मोड में डाल दिया। इसके बाद काउंटर खंगाला, कैश नहीं मिलने पर सेल्समैन मो अजहर को पिस्टल भिड़ा दिया। दूसरे सेल्सम...