लखनऊ, सितम्बर 29 -- सरोजनीनगर। बंथरा इलाके में एक सेल्समैन ने चार युवकों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बंथरा हनुमान मंदिर स्थित सागर फैशन मार्ट के सेल्समैन गुलशन कुमार ने विक्की सिंह चौहान, विशेष सिंह सैनी और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुलशन कुमार के मुताबिक घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी दुकान में थे। तभी विक्की और विशेष अपने दो अज्ञात साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और सामान देखने में जल्दबाजी करने लगे। कपड़े खरीदने को लेकर विवाद हो गया तो आरोपियों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर उनकी लात-घूसों से पिटाई कर दी। दुकान में मौजूद अन्य सेल्समैन और दुकान मालिक ने बीच-बचाव कर गुलशन को बचाया। घटना के बाद आरोपियों ने गुलशन को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...