फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- पलवल, संवाददाता। बहीन थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा शराब ठेके पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर नकदी, मोबाइल फोन और शराब की बोतलें लूट लीं। भमरौला-टीकरी ब्राह्मण गांव के पास स्थित केके कंपनी के शराब ठेका संचालक कुलवंत ने बताया कि ठेके पर फर्रुखाबाद (यूपी) के भटपुरम गांव निवासी अनुज कुमार सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। बुधवार रात घटना के समय अनुज ठेके पर अकेला था। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और अवैध हथियार दिखाकर उसे डराया-धमकाया। बदमाशों ने काउंटर से 15 हजार रुपये नकद, सेल्समैन के मोबाइल कवर में रखे 2 हजार रुपये, उसका मोबाइल फोन तथा तीन शराब की बोतलें लूट लीं। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जाते समय जा...