प्रयागराज, जुलाई 30 -- फाफामऊ। थरवई में चालीस नंबर गुमटी पर बुधवार शाम पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर नकदी छीन ली। घायल युवक को इलाज के लिए भेजकर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। थरवई थाने के कोडसर गांव का प्रवीण कुमार बाइक से पान मसाला की सप्लाई करता है। पुलिस को दी गई तहरीर में प्रवीण ने आरोप लगाया है कि बुधवार को शांतिपुरम से बाइक पर सामान लादकर वह घर जा रहा था। चालीस नंबर गुमटी पर किसी का इंतजार कर रहा था। तभी बहमलपुर गांव के कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश में उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे 67 हजार रुपये निकाल कर भाग गए। प्रवीण कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ अपने मालिक को दी। दरोगा राघवेंद्र कुमार ने बताया की तहरीर मिली हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैँ।

हिंदी ...