बिजनौर, जून 28 -- धामपुर। गुरुग्राम में आयोजित सम्मान समारोह में सेलिब्रिटी बॉलीवुड अभिनेत्री बिंदिया तिवारी ओर दिल्ली में टीवी कलाकार राहुल राम चंदा ने धामपुर निवासी कोरियोग्राफर निगार फैशन आर्ट डिजाइनर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कोरियोग्राफर आमिर निगार की कोरियोग्राफी तुम जिंदगी को गम का फशाना बना गए, आंखों में इंतजार की दुनिया बसा गए बीते दिनों गुरु गुरुग्राम सेक्टर- 4 वैश्य समाज धर्मशाला में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें अलग-अलग शहर के कलाकारों को सम्मानित किया गया।मुजफ्फरनगर से सोनी खंडवाल, दिल्ली से मोनिका गुलिया, कैथल से योगेश शर्मा, गुरु ग्राम से पारुल चौहान, बुढ़ाना से सुमन खंडवाल धामपुर से अमीर निगार नोएडा से मॉडल आफरीन अल्वी, गाजियाबाद से सपना गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...