नैनीताल, अगस्त 4 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के एनसीसी 5यूके नेवल यूनिट एनसीसी की ओर से अयाजित सेलिंग अभियान का उद्घाटन समारोह कुविवि के कुलपति प्रो़ (कर्नल) दीवान एस रावत ने किया। अभियान में एनसीसी के कैडेट्स आगामी 10 दिनों तक 280 घंटे से अधिक नौकायन करेंगे और हाइकिंग, माउंटेनियरिंग, पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां और सामाजिक जन-जागरूकता अभियानों में भाग लेंगे। प्रो़ रावत ने कहा कि अनुशासन एक संपूर्ण जीवनशैली है जो व्यक्ति के चरित्र को गढ़ती है और सच्ची सफलता की मजबूत नींव रखती है। यहां लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल कुमार, सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह, एसएमआई कमलेश, पीआई रवि, विक्रांत, कैडेट गौरव बिष्ट, अलीशा खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...