विकासनगर, दिसम्बर 31 -- सेलाकुई में मंगलवार को नगर पंचायत में खराब पड़े लोहे के नीलामी के बाद सभासदों और अधिशासी अधिकारी के साथ हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। एक ओर जहां ईओ ने सभासदों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। वहीं कर्मचारियों ने भी विरोध में कार्यबहिष्कार कर धरना दिया। कर्मचारियों ने ईओ से अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और माफी मांगने की मांग की। धरना देने वालों में राजेश, शिवकुमार, रोहित, बोबी, लवी, रिंकेश, सौरभ, संजय सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...