विकासनगर, सितम्बर 12 -- सेलाकुई नगर पंचायत को नया अधिशासी अधिकारी मिल गए हैं। नगर पालिका पौड़ी में कर एवं राजस्व निरीक्षण के तौर पर तैनात आरडी पाठक को नगर पंचायत सेलाकुई के प्रभारी अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी व सभासदों ने किया नए अधिशासी अधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। दरअसल, 18 अगस्त को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एमएल शाह का तबादला हो गया था। उनके तबादले के बाद नगर पंचायत सेलाकुई के विकास कार्य अचानक से रुक गए थे। इसमें ज्यादा दिक्कत परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, कर्मचारियों का वेतन, कार्यालय का किराया और बिजली बिल आदि कार्य ठप हो गए थे। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब नए अधिशासी अधिकारी मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्हें उम्मीद ...