कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम ग्राम सभा में परम्परागत मेले को लेकर रामलीला का आयोजन कल से शुरू होगा। इसे लेकर ग्राम स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लवलेश कुमार यादव ने बताया कि मेले को लेकर एक सप्ताह से तैयारी जोरों पर चल रही थी, जो अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। गुरुवार 30 अक्तूबर से रामलीला मंचन की शुरुआत रामलीला मैदान में की जाएगी। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस बार की रामलीला में बाहरी कलाकार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण के चरित्र को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेंगे। मंचन प्रतिदिन शाम को होगा, जिसमें ग्रामसभा समेत आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। रामलीला मैदान और मेला मैदान दोनों की साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया ग...