चम्पावत, जनवरी 16 -- लोहाघाट। आयुष्मान आरोग्य मंदिर मडलक के सेलपेड़ू में तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आरजू गुप्ता ने ग्रामीणों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। शिविर में कुल 33 लोगों की विभिन्न जांच की गई। बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों को लेकर जागरुक किया। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के क्षेत्रीय अन्वेषक अयन जायसवाल, एएनएम हेमलता टम्टा, प्रधान राधिका सामंत, आशा वर्कर्स गीता पंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...