चाईबासा, फरवरी 3 -- चाईबासा, संवाददाता। कुमार करण की शानदार बल्लेबाजी एवं कप्तान अनुराग संजय पुर्ति के बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने सेरसा चक्रधरपुर को एक नजदीकी मुकाबले में दस रनों से पराजित कर 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए फाईनल मैच में टॉस एम सी सी चाईबासा के कप्तान अनुराग संजय ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एम सी सी ने निर्धारित पैंतीस ओवर में सभी विकेट खोकर 274 रनों का स्कोर खड़ा किया। सबसे अच्छी बल्लेबाजी कुमार करण ने की जिसने दस चौके एवं छः छक्के की मदद से 91 रन बनाए और मात्र नौ रन के अंतर से शतक बनाने से चूक गया। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान अ...