जौनपुर, दिसम्बर 3 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी दी कि टीजीटी का आयोजन छह दिसंबर को दो पालियों में जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी। पहली पाली में पांच हजार 568 व दूसरी पाली में आठ हजार 736 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली के लिए 12 परीक्षा केंद्र तथा द्वितीय पाली के लिए 19 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। बुधवार को 746 कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/नोडल परीक्षा राम अक्षयवर चौहान, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव, प्रधानाचार्य तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज सत्य प्रकाश सिंह तथा प्राचार्य तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रो. डॉ. राम आसरे सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रधानाध्यापक ब्रम्ह...