नोएडा, नवम्बर 7 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 नवंबर से होंगी। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा के लिए समय सारिणी और निगरानी व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। इससे जुड़ी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। --- महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षाएं जारी नोएडा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 नवंबर से शुरू होंगी। कॉलेज प्रशासन अतिरिक्त कक्षाएं चला रहा है। इन कक्षाओं में शिक्षक विद्यार्थियों को कठिन विषयों की पुनरावृत्ति कराने के साथ-साथ परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...