दरभंगा, सितम्बर 26 -- सिंहवाड़ा/ कमतौल। हरिहरपुर जगदंबा खेल मैदान में चल रही दुर्गा पूजा फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर की टीम ने कटिहार की टीम को चार-जीरो से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। खेलप्रेमियों से खचाखच भरे खेल मैदान में जैसे ही दोनों टीमों ने कदम रखा, लोगों ने जोरदार तालिया से खिलाड़ियों का स्वागत किया। मैदान पर उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने शुरू से ही शानदार खेल का प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुजफरपुर टीम के प्रीतम ने पहला गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। उसके बाद टीम के अन्य साथी भी जोश से लबरेज हो गए। टीम के संजय ने दूसरा गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। इधर, दो गोलों की बढ़त के साथ ही मुजफरपुर की टीम आक्रामक हो उठी और प्रीतम के एक और गोल एवं सोनम के एक गोल की बदौलत कटिहार की ट...