दरभंगा, सितम्बर 25 -- सिंहवाड़ा/कमतौल। हरिहरपुर स्थित जगदंबा खेल मैदान में बुधवार को दुर्गा पूजा फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच पूर्णिया और पूर्वी चंपारण की टीम के बीच खेला गया। पूर्णिया की टीम ने ट्राई ब्रेकर में तीन गोल से जीत दर्ज हासिल की। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी खेल मैदान के चारों तरफ मौजूद रहे। खेल शुरू होते ही दोनों ही टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिस कारण हाफ टाइम तक दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दोनों ही टीम के उत्कृष्ट खेल का नजारा देख खेल प्रेमी लगातार ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। हाफ टाइम के बाद भी दोनो ही टीम का उत्कृष्ट खेल जारी रहा। जिस कारण निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद आयोजन समिति के निर्णय के अनुसार ट्राई ब्रेकर का आयोजन किया गया जिस...