नोएडा, मार्च 7 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के सेक्टर-28 में सेमीकंडक्टर यूनिट शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। प्राधिकरण ने शुक्रवार को वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स को 48 एकड़ भूमि देने पर सहमति जताकर लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी कर दिया। यह कंपनी एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनी को पहले सेक्टर-10 में 50 एकड़ जमीन देने पर विचार किया गया था, लेकिन भूमि अधिग्रहण न होने के चलते यहां जमीन देना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में संशोधित आवंटन का निर्णय लिया गया। गुरुवार को इस मामले में प्राधिकरण और कंपनी के पदाधिकारियों के बीच बैठक भी हुई थी। इस दौरान एचसीएल के अध्यक्ष पवन कुमार दनवर, फॉक्सकॉन और वामा सुंदरी और यीडा अधिकार...