रुद्रपुर, मई 8 -- सितारगंज। वन विभाग बाराकोली रेंज ने गिल्टों से लदे ट्रक को पकड़ा है। लकड़ी तस्कर ट्रक छोड़कर मौक से फरार हो गए। ट्रक में सेमल की लकड़ी के गिल्टे लदे थे। रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने बताया कि बुधवार देर रात मुखबिर से सेमल के पेड़ का अवैध पातन कर गिल्टे ट्रक में लादकर यूपी ले जाने की सूचना मिली। वन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर यूपी के रजिस्ट्रेशन नम्बर ट्रक को महाराणा प्रताप चौक के पास रोका। टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक शक्तिफार्म वन परिसर में खड़ा कर दिया। गिल्टे जब्त कर ट्रक को सीज कर दिया। बताया कि ट्रक के नंबर के आधार पर स्वामी का पता लगाया जा रहा है। टीम में वन दरोगा अनिल बहुगुणा, गुरविंदर सिंह, जगदीश पंत, चंदन राणा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...