श्रीनगर, जुलाई 30 -- कीर्तिनगर ब्लॉक के सेमला गांव में बन रहे 33 केवी सब स्टेशन का कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है। ऊर्जा निगम द्वारा लाइन टेस्टिंग और लोपिंग-चोपिंग का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही अकरी, बारजुला, डागर व कड़ाकोट पट्टी के करीब 50 से अधिक गांवों को बिजली की समस्या से निजात मिल सकेगा। अभी तक बिजली लाइन में बार-बार फॉल्ट आने व तेज हवा आने पर बिजली बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समस्या को देखते हुए देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी की पहल और उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सेमला गांव में 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य की फिनिशिंग चल रही है। अकरी, बारजुला व डागर पट्टी के गांवों में विद्युत आपूर्ति के लिए 9 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य वर्ष 2024 में शुरू हो...