बगहा, जून 13 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। सेमरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सौरहा के पास गुरुवार की दोपहर सौराह का अजय राम दोन नहर में डूब गया। वह एक ठेकेदार के यहां दैनिक मजदूरी करता था। गुरुवार को करीब दो बजे अजय मजदूरी का पैसा लेने बगल के गांव जा रहा था। रास्ते में वह दोन नहर को पार कर रहा था। दरअसल पुल से जाने पर उसको ज्यादा समय लगता ऐसे में नहर पार करने के लिए पानी से होकर जाने लगा। इस दौरान असंतुलित होकर गहरे पानी में डूब गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। कुछ घंटे बाद उसका शव नहर से बरामद कर लिया गया। सूचना मिलने पर सेमरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष संपत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। परिजनों ने बताया कि अजय राम चार भाई और ...