विकासनगर, सितम्बर 15 -- मीनस-क्वानू मार्ग पर दो हादसों में चार लोग घायल हो गए। पहला हादसा मीनस क्वानू मार्ग पर देर रात हुआ। जिसमें सेब से लदी यूटिलिटी अनियंत्रित होकर तीस मीटर नीचे खाई गिर गई। जबकि दूसरा हादसा इसी रोड पर मयार खड्ड के पास हुआ। यहां पहाड़ी से अचानक पत्थर आने पर यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दूसरी यूटिलिटी भी सेब से लदी थी। चार घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसको हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। कालसी पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह सूचना मिली कि हरिपुर-कोटी इच्छाडी-मीनस मार्ग पर मयार खड्ड के पास एक यूटिलिटी खाई में गिर गई है। सूचना पर थाना कालसी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर एक यूपी नंबर की यूटिलिटी सड़क से तीस मीटर नीचे खाई में गिरी हुई मिली। थानाध्यक्ष कालसी दीपक ध...