उत्तरकाशी, जुलाई 15 -- पुरोला क्षेत्र के बागवानों ने सेब के आकार के अनुरूप पेटियां उपलब्घ न कराने पर नाराजगी व्यक्त की है। बागवानों का कहना है कि उद्यान विभाग ने रियायती दरों पर पर्याप्त मात्रा में पांच और दस किलो वाली सेब की पेटियां उपलब्घ नहीं कराई हैं। केवल 20 किलो की पेटियां भेजी गई हैं, जो कि क्षेत्र के काश्तकारों के लिए पर्याप्त नहीं है। मंगलवार को पुरोला स्थित इंडो-डच हॉर्टिकल्चर कार्यालय में बैठक हुई। इस दौरान सेब के बागवानों ने प्रस्ताव पारित कर कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी को पत्र प्रेषित किया। काश्तकारों ने कहा कि रवांई क्षेत्र के पुरोला, नौगांव तथा मोरी सेब की फसल बिक्री के लिए तैयार हैं, लेकिन उद्यान विभाग द्वारा रियायती दरों पर पर्याप्त मात्रा में सेब की पेटियां (5 किलो, 10 किलो की उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। केवल 20 किलो क...