कन्नौज, फरवरी 17 -- कन्नौज। परिवार और कार्यस्थल के बीच तालमेल बनाते हुए जिंदगी की गाड़ी आगे बढ़ाने वाली कामकाजी महिलाओं को चाहिए सुरक्षित माहौल और आवागमन के लिए सुगम संसाधन। उनके चेहरे पर ही नहीं शब्दों में भी आत्मविश्वास झलकता है। कन्नौज की कामकाजी महिलाओं का कहना है कि हम नारी हैं सब कुछ कर सकते हैं। बस कुछ चीजें हमें हमारे हिसाब से मिल जाएं। हर परिवार के साथ-साथ बाहर काम करना कतई आसान नहीं है। दोनों जगह सामंजस्य बैठा कर अपना बेहतर दे रहीं कामकाजी महिलाओं को उतनी सहूलियतें नहीं मिल रही हैं जितनी मिलनी चाहिए। कहीं ऑफिस में इनके लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था नहीं है तो कहीं पर इतने गंदे रहते हैं कि उनमें जा नहीं सकतीं। महिलाएं सुबह जाम में फंस कर जब दफ्तर देर से पहुंचतीं हैं तो शर्मिंदगी होती है। शहर स्थित एक हॉल में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य...