बागेश्वर, अक्टूबर 6 -- नशा-मुक्त समाज और दवाओं के सुरक्षित उपयोग को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार अभियान चला रहा है। प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि सेफ ड्रग, सेफ लाइफ अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिनमें ड्रग इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम, और विधिक सलाहकार सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। सचिव ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुकानों में केवल मानक और प्रमाणित दवाइयां ही उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि कई बार औचक निरीक्षण भी किए जाते हैं, जिनमें पाई गई कमियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए जाते हैं। जिन मेडिकल प्रतिष्ठानों में नियमों का बार-बार उल्लंघन पाया जा...